Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल दुनियाभर में 49 पत्रकारों की हत्या, जानें किन देशों में हुई ज्‍यादा गिरफ्तार‍ियां

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Wed, 18 Dec 2019 10:12 AM (IST)

    इस साल दुनिया भर में 49 पत्रकारों की हत्या कर दी गई। इनमें ज्यादातर यमन सीरिया और अफगानिस्तान के इलाकों में दर्ज की गई। जानें उन देशों को जहां ज्‍यादा पत्रकार हुए गिरफ्तार...

    Hero Image
    इस साल दुनियाभर में 49 पत्रकारों की हत्या, जानें किन देशों में हुई ज्‍यादा गिरफ्तार‍ियां

    पेरिस, एएफपी। इस साल दुनिया भर में 49 पत्रकारों की हत्या कर दी गई। इनमें ज्यादातर यमन, सीरिया और अफगानिस्तान के संघर्ष प्रभावित इलाकों में कवरेज के दौरान मारे गए। हालांकि, यह संख्या पिछले 16 वर्षो के दौरान सबसे कम है। फ्रांसिसी निगरानी संस्था रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसे आरएसएफ के नाम से भी जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरएसएफ ने बताया कि पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से दुनियाभर में प्रतिवर्ष औसतन 80 पत्रकारों की हत्याएं हो रही हैं। आश्चर्यजनक है कि शांत माने जाने वाले देशों में भी पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं। इस साल अकेले मेक्सिको में 10 पत्रकार मारे गए। लैटिन अमेरिका में इस साल सबसे ज्यादा 14 पत्रकारों की हत्याएं हुईं। इसके कारण वह पश्चिम एशिया जितना ही खतरनाक साबित हुआ है।

    यहां हुई सबसे ज्यादा पत्रकारों की गिरफ्तारी

    इस साल दुनियाभर में करीब 389 पत्रकार गिरफ्तार किए गए, जो पिछले साल के मुकाबले 12 फीसद ज्यादा है। इनमें करीब आधे की गिरफ्तारी सिर्फ तीन देशों- चीन, मिस्न और सऊदी अरब में हुई। दुनियाभर में 57 पत्रकारों को बंदी भी बनाया गया है, जिनमें ज्यादातर सीरिया, यमन, इराक व यूक्रेन में कैद हैं। बता दें कि ज्यादातर पत्रकारों की मौत आतंकवाद प्रभावित इलाकों में ही आतंकियों द्वारा की जाती है।